कोटा. महावीर नगर द्वितीय निवासी चिरंजीलाल ने साल 2015 में मेडिकल कॉलेज को अपना देह दान करने की घोषणा की थी. 85 साल की उम्र में सेवानिवृत्त चिरंजीलाल के देह को नेत्र डोनेशन मेडिकल कॉलेज की टीम ने लिया.
चिरंजीलाल की डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज को दान दी गई लंबे समय से चिरंजीलाल कबीर पंथ से जुड़कर समाज सेवा का काम कर रहे थे. शुक्रवार को बूंदी जिले के सिलोर में कबीर आश्रम में उनको सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया था.
इसी दौरान सम्मान समारोह में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोटा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उनका देह दान किया.
पढ़ें:कोटा कलेक्टर ने घर जाकर बुजुर्ग से क्यों मांगी माफी......
मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.प्रतिमा जयसवाल ने बताया, कि मेडिकल कॉलेज को शनिवार को चिरंजीलाल की मृत देह प्राप्त हुई है. इनकी मृत्यु शुक्रवार रात 9 बजे हो गई थी. उन्होंने बताया, कि चिरंजीलाल ने 11 फरवरी 2015 में देह दान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.