राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: गणेश विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से बची नाव, वीडियो वायरल

कोटा में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन शहर के कई इलाकों में किया गया. वहीं कुन्हाड़ी मंदिर के समीप गणेश विसर्जन के दौरान नाव डूबने लगी. हालांकि, दूसरी नाव साथ होने से सभी को बाहर निकाला गया. नाव डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By

Published : Sep 2, 2020, 8:02 PM IST

अनंत चतुर्दशी  गणेश प्रतिमा विसर्जन  नाव डूबने से बची  कोटा में गणेश विसर्जन  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल  कुन्हाड़ी माताजी मंदिर  kunhadi mataji temple  ganesh immersion in kota  boat survived the sinking  ganesh idol immersion  anant chaturdashi  etv bharat news
नाव डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

कोटा.हर साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण के दौरान बीते दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन कोरोना प्रोटोकॉल के साथ किया. प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था की चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चंबल नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नाव डूब रही थी. हालांकि पीछे से आ रही दूसरी नाव में से डूब रहे लोगों को बाहर निकाला. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नाव डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि कुन्हाड़ी माताजी मन्दिर के पास से बनाया हुए वीडियो में मछली पकड़ने वाले लोगों से पैसे लेकर गणेश विसर्जन करवा रहे थे. उनमें से एक लड़का किश्ती से कूदा गया, जिससे किश्ती अनियंत्रित हो गई. उसके बाद उस युवक ने किश्ती को पकड़ लिया, जिसमें जरूरत से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. जैसे ही युवक किश्ती पकड़ता है. किश्ती एक तरफ से मुंह की ओर से पानी में डूब गई.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने श्रद्धा के साथ किया गणपति विसर्जन

हालांकि पीछे एक ओर नाव चल रही थी, जिसमें डूबते हुए लोगों को निकालकर उसमें बैठाकर बाहर निकाला. प्रशासन की जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बाद भी इतनी बड़ी चूक हो गई. हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details