कोटा.शहर के सीएडी सर्किल स्थित एक होटल संचालक नासिर पटेल पर संपत्ति विवाद के चलते उसकी बहन और उसके जीजा इमरान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. प्रोपर्टी के लिए चले इस खूनी संघर्ष का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. तलवारों और डंडों से किए गए इस प्राणघातक हमले में होटल मालिक नासिर घायल हो गया. उसके दोनो पैरों पर तलवार से घाव हो गए. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामले में जांच अधिकारी घनश्याम ने बताया कि होटल मालिक नासिर का अपनी बहन और जीजा इमरान से प्रोपर्टी का विवाद चल रहा है. जिसके चलते सोमवार शाम जीजा इमरान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस ओर तलवारों से हमला कर दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. इस मामले में सामने आ रहा है कि नासिर के पिता आबिद हुसैन ही होटल के मालिक हैं. आबिद हुसैन पटेल और उसकी पत्नी ने अपने पुत्रों से प्रताड़ित होकर उन्हें संपत्ति से बेदखल कर बेटियों के नाम कर दिया है.