राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: सचिन पायलट के जन्मदिन पर बढ़ चढ़कर युवा कर रहे रक्तदान - सचिन पायलट का जन्मदिन

अलवर में सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का 43वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर शहर में कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, अलवर की 11 विधानसभाओं में 13 रक्तदान शिविरों को लगाया गया है. इस शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों और गुर्जर समाज के लोगों की ओर से भाग लिया गया.

rajasthan news, alwar news
सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 7, 2020, 5:20 PM IST

अलवर.जिले में सोमवार को सचिन पायलट टीम की ओर से शहर में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अलवर की 11 विधानसभाओं में 13 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं. चीन में सैकड़ों की संख्या में रक्तदान किया जा रहा है. इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों और गुर्जर समाज के लोगों की ओर से भाग लिया गया और रक्तदान किया जा रहा है.

सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर

हालांकि जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के सीनियर नेता इस कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए दिखाई दिए लेकिन टीम सचिन पायलट के बैनर तले सचिन पायलट समर्थकों के द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस के दिल्ली नेतृत्व को शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया जा रहा है इसके लिए टीम सचिन पायलट का गठन और जिले भर में रक्तदान शिविर लगाए गए हैं टीम के द्वारा सभी जगहों से 200 यूनिट से अधिक रक्त डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है सुबह से अब तक 100 यूनिट ब्लड रक्तदान किया जा चुका है.

पढ़ें-अलवर में आए 246 नए कोरोना संक्रमित मरीज

कांग्रेसी नेता प्रेम पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिन पर पूरे जिले में रक्तदान का शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस रक्तदान शिविर में आज सैकड़ों लोगों द्वारा कोविड-19 के चलते रक्तदान किया जा रहा है. उनका कहना है कि इस समय कोरोना महामारी चल रही है और इसमें रक्त की सख्त आवश्यकता है. इसलिए सचिन पायलट के जन्मदिन पर राजस्थानी नहीं पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिससे किसी भी प्रकार हॉस्पिटलों में व ब्लड बैंकों में रक्त की कमी ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details