राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजयुमो ने CAA के पक्ष में लोगों को किया जागरूक, पीएम मोदी को भेजे हजारों पोस्टकार्ड - कोटा की खबर

कोटा में भाजपा युवा मोर्चा ने नागरिकता कानून के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को दादाबाड़ी पोस्ट ऑफिस के बाहर जन जागरण अभियान चलाया. लोगों को जागरूक करते हुए 5 हजार से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भेजे गए.

भाजपा युवा मोर्चा, BJP Yuva Morcha, कोटा में जन जागरण अभियान,  Public awareness campaign in Kota
प्रधानमंत्री को भेजे हजारों पोस्टकार्ड

By

Published : Jan 5, 2020, 10:19 PM IST

कोटा.जिलें में भाजपा युवा मोर्चा ने नागरिकता कानून के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को दादाबाड़ी पोस्ट आफिस के बाहर जन जागरण अभियान चलाया. जिसके तहत सभी लोगों को जागरूक करते हुए 5 हजार से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए.

भाजयुमो ने CAA के पक्ष में लोगों को किया जागरूक

इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि यह निर्णय देश हित में है. इस निर्णय से किसी को कोई नुकसान नहीं है. किसी भी नागरिक की नागरिकता और व्यक्ति विशेष को जरा भी हानि नहीं होगी. यहां रह रहे हर नागरिक की नागरिकता सुरक्षित है. बस इस कानून को समझने की आवश्यकता है. इसलिए सभी भारत वासियों तक इस महत्वपूर्ण कानून को सकारात्मक रूप से पहुंचाना चाहिए. महामंत्री देबू राही ने बताया कि राह चलते नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लेते हुए पोस्टकार्डो में अपनी भावनाएं लिखी.

पढ़ेंः जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत का सिलसिला जारी, अस्पताल अधीक्षक ने कहा हाइपोथर्मिया से हुई मौत

नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से आगे भी इस तरह के जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे. शहर की प्रमुख कॉलोनियों बस्तियों, बाजारों में जाकर इस कानून के सकारात्मक पक्ष के बारे में लोगों को बताया जाएगा. इस अवसर पर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, मातृशक्ति और युवा उपस्थित थे.

पढ़ेंः स्पेशल: जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खुशी, जेकेलोन अस्पताल ने कर दी काफूर

भाजपा उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामबाबू सोनी ने कहा इस निर्णय के लागू होने से देश में दूरगामी बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. जिसके कारण देश में सुव्यवस्थित, व्यापक सुधार और विकास होंगे. इसलिए आज देश का बड़ा तबका इस कानून के पक्ष और समर्थन में खड़ा है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष दिलीप सिंह नरुका, निखिल शर्मा, प्रमोद व्यास, मनु प्रताप सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details