कोटा. शहर के कोरोना मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर मंगलवार को बवाल खड़ा हो गया. मरीजों के हंगामे के बाद पूर्व प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नवीन अस्पताल में नारेबाजी करके प्रदर्शन किया और अस्पताल अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.
कोविड मरीजों की शिफ्टिंग का मामला कोविड- 19 संक्रमण के चलते जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शिफ्टिंग चल रही थी. वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में कोविड-19 वार्ड बनाए हुए है.
ऐसे में सोमवार से सरकार के आदेश पर सुपर स्पेशलिटी को खाली करवाकर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया. वहीं मंगलवार को मरीजों ने शिफ्टिंग के दौरान हंगामा कर दिया. उनका कहना था कि उस बिल्डिंग में सुविधा नहीं है. इस पर पुलिस जाप्ते के बीच मरीजों की शिफ्टिंग का काम चल रहा था.
भाजपा कार्यकर्ता कोविड अस्पताल में भूले सोशल डिस्टेंसिंग पढ़ेंःExclusive: राजस्व अर्जित करना और Pending Project को पूरा करना प्राथमिकता : जेडीसी गौरव गोयल
उसी बीच भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे. जहां अधीक्षक से मिलने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेडिंग को हटाने लगे. इसी बीच पुलिस से उनकी हल्की बहस भी हुई. शर्मा के कहा कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में हाइटेक सुविधाओं के साथ सभी वार्ड एसी वाले है. नवीन अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, उसके कारण पीपीई किट पहनकर इलाज करने वाला मेडिकल स्टाफ और मरीज परेशान हो जाएंगे.