राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री धारीवाल के हैदराबाद एनकाउंटर बयान पर फेसबुक पर पोस्ट करने पर बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार - kota latest news

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के एक बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भाजपा के एक कार्यकर्ता को भारी पड़ गया. बता दें कि पिछले दिनों मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया में बयान दिया था कि हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों का इस तरह से एनकाउंटर कर देना गलत है, उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत सिस्टम से सजा देनी चाहिए थी. पोस्ट के बाद कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है

BJP worker arrested for posting statement, kota latest news, कोटा न्यूज,
सोशल मीडिया पर धारीवाल के हैदराबाद एनकाउंटर स्टेटमेंट पोस्ट करने पर बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2019, 11:19 AM IST

कोटा.मंत्री शांति धारीवाल ने गत बारां जिले के दौरे के दौरान हैदराबाद एनकाउंटर पर बयान दिया था. जिसे भाजपा के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में कोटा के बालिता रोड एरिया के भाजपा कार्यकर्ता पंकज गौड़ को यह पोस्ट करना भारी पड़ गया. उन्हें और उनके दोस्त को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जिसमें जमानत भी नहीं हुई. ऐसे में उन्हें जेल भेज दिया गया है.

सोशल मीडिया पर धारीवाल के हैदराबाद एनकाउंटर स्टेटमेंट पोस्ट करने पर बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

आपको बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया में बयान दिया था कि हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों का इस तरह से एनकाउंटर कर देना गलत है. उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत सिस्टम से सजा देनी चाहिए थी, इस बयान के साथ कांग्रेस की पिछली सरकार के समय की गोपालगढ़ घटना का जिक्र करते हुए कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के भाजपा कार्यकर्ता पंकज गौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

पंकज गौड़ ने लिखा कि यह धारीवाल जी का असली और घटिया चेहरा है. जब पूरा देश एनकाउंटर का स्वागत कर रहा है तो कोटा के मंत्री इस मामले में गलत पक्ष ले रहे हैं. शायद वैसे भी गोपालगढ़ कांड में निर्दोष मुस्लिम भाइयों को एनकाउंटर करवाने वाले आज कह रहे है कि पुलिस ने गलत किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने एक मित्र विशाल यादव को भी टैग किया है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में महेंद्र वर्मा नाम के कांग्रेस कार्यकर्ता ने कुन्हाड़ी थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुन्हाड़ी थाने का घेराव भी किया था.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद रेप-हत्याकांड : SIT ने शुरू की पुलिस एनकाउंटर की जांच

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने कांग्रेस सरकार और मंत्री शांति धारीवाल के दबाव में अनुचित तरीके से पंकज गौड़ और उनके मित्र विशाल को गिरफ्तार किया है. जबकि 2000 से ज्यादा पोस्ट सोशल मीडिया पर मंत्री शांति धारीवाल के बयान को लेकर चल रही हैं और लोग उनके बयान का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details