कोटा.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को कोटा दौरे पर हैं. सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और विधायकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि पहली बार होगा कि सत्ता पक्ष से ज्यादा स्थानों पर विपक्ष नगरीय निकाय में जीतकर आएगा. साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नगरीय निकाय चुनाव में परिणाम से लेकर चेयरमैन के चुनाव के बीच में लंबा समय रखा गया है, ताकि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग कर सकें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पुनिया ने कहा कि आमतौर पर यह धारणा है कि सत्ताधारी दल को बढ़त मिलती है, लेकिन कांग्रेस से भी ज्यादा हम संख्यात्मक रूप से पार्षदों का चुनाव जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि कांग्रेस पार्टी ने पार्षद की गिनती से लेकर चेयरमैन, सभापति और मेयर के चुनाव तक समय दिया है. उससे यह लगता है कि सरकार की नियत खराब है. प्रशासनिक मशीनरी और सरकार के दबाव की कोशिश की जाएगी, लेकिन मेरा मानना है कि अधिकांश निकायों पर हमारा कब्जा होगा.
यह भी पढ़ें : जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली