राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के मामले में गहलोत सरकार ने बरती लापरवाही, सरकार, मंत्री और विभाग सो रहे थे: सतीश पूनिया - कोरोना वायरस

कोटा आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना वायरल को लेकर गहलोत सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब देश और दुनिया में इतनी चर्चा चल रही है तो सरकार, मंत्री और विभाग सो रहा थे.

corona virus, Satish Poonia in Kota
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Mar 4, 2020, 7:35 PM IST

कोटा.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को कोटा दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के मामले में गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के मामले में लापरवाही रही है. अगर वह लापरवाही नहीं बरतें तो इटली से आया हुआ पर्यटक पहले ही स्कैन हो जाता, जिसके कारण प्रदेश में दहशत फैली है.

पढ़ें:हमें यह जानकारी नहीं मिली कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना से ग्रसित लोगों की स्क्रीनिंग हुई या नहीं : रघु शर्मा

प्रदेश को अलर्ट मोड पर हो जाना चाहिए

पूनिया ने कहा कि उन्होंने 26 जनवरी को ही ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश को अलर्ट मोड पर हो जाना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार ने उचित कदम नहीं उठाए हैं. राजस्थान में पर्यटक काफी संख्या में आते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए थी. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लक्षणों को पहचानना फिर उसे आइसोलेशन या प्रिवेंशन में रखा जाना चाहिए, लेकिन जो इटली के पर्यटक इस तरह से प्रविष्ट हुए हैं और कोरोना वायरस की पुष्टि भी उस दंपत्ति में हुई है.

सतीश पूनिया का कोरोना वायरल को लेकर गहलोत सरकार पर लापरवाही का आरोप

पढ़ें:RUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना

सरकार, मंत्री और विभाग सो रहा है

मीडिया के बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि जब इतनी चर्चा पूरे देश भर में और विश्व में चल रही थी तो मुझे लगता है, सरकार, मंत्री और विभाग सो रहे थे. इसीलिए मेरी सलाह है कि बिना दहशत और भ्रम के एक जन जागरण मुहिम चलानी चाहिए, ताकि लोगों को इस बीमारी के कारणों के बारे में जानकारी मिले और युद्ध स्तर पर टास्क लेकर सरकार को काम करना चाहिए, ताकि अन्य लोगों में भी संक्रमण नहीं फैले. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि सरकार ने इस स्तर पर लापरवाही बरती है.

पढ़ें:कोरोना के मामले में सरकार नहीं करे राजनीति, कम से कम संक्रमण का हो प्रयास: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

राज्य सरकार को इसके लिए सतर्क रहना चाहिए

वहीं केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ प्रदेशों ने थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था एयरपोर्ट में है. इस बीमारी को कंट्रोल करने की कोशिश हुई, लेकिन इस फेडरल स्ट्रक्चर में खास तौर पर राज्य सरकार के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी होती है. यह नेचुरल वायरस है, जिसका जन्म चाइना में हुआ और वहीं से पूरी दुनिया में फैल रहा है, लेकिन राज्य सरकार को इसके लिए सतर्क रहना चाहिए था.

पढ़ें:इटली के जिस टूरिस्ट ग्रुप में कोराना मरीज मिला, वो जोधपुर भी एक दिन रुका, होटल का फ्लोर सीज

एमपी के घटनाक्रम पर भी बोले पूनिया

इधर मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर पूनिया ने कहा कि राजनीति में कुछ भी कभी भी संभव है. पूनिया ने कहा कि घटनाक्रम अभी मैच्योर नहीं हुआ है. कहीं पर यह छपा है कुछ लोगों ने आरोप लगाएं हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य के गर्भ में है. राजनीति में सब कुछ जायज है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के पास बहुमत है. उन्होंने बहुमत का जुगाड़ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details