राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवजातों की मौत के बाद जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया - कोटा

कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जेके लोन में नवजात बच्चों की मौत के बाद शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दौरा किया. पूनिया ने अस्पताल के वार्डों की स्थिति का जायजा लेकर भर्ती मरीजो से मुलाकात की.

Jekelon Hospital, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
जेकेलोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Dec 28, 2019, 10:53 PM IST

कोटा.संभाग के सबसे बड़े जेकेलोन अस्पताल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के हालात देख उन्होंने गहरी नाराजगी जताई. अस्पताल के एनआईसीयू और वार्ड में खिड़कियों के कांच टूटे थे, तो छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ था. वहीं एक बेड पर दो से तीन बच्चे लेटा रखे थे.

जेकेलोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि 1972 का अस्पताल है इसमें जिस तरह की सुविधाएं होनी चाहिए वह बिल्कुल नदारद हैं. अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने से इंफेक्शन फैलता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में वार्मर और वेंटिलेटर की कमी बताई जा रही है. सरकार की इस पर कोई सवेंदना दिखाई नहीं दे रही है. लोकसभा स्पीकर और राज्यपाल से बात करके हम इस मसले को हल करेंगे.

पढ़ें-उदयपुर: 19 दिसंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी होंगे शामिल

जेकेलोन अस्पताल के दौरे पर पूनिया के साथ भाजपा विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, हीरालाल नागर और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details