राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Poonia on Shobha Rani: शोभारानी कुशवाहा का चैप्टर खत्म हो गया: सतीश पूनिया

कोटा दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यसभा चुनाव में विधायक शोभारानी कुशवाहा के क्रॉस वोटिंग को लेकर किए गए सवाल पर क​हा कि उनका चैप्टर खत्म हो गया (Satish Poonia on Shobha Rani Kushwaha) है. उन्होंने बीजेपी के व्हिप के खिलाफ मतदान किया. इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया.

BJP state head Satish Poonia on Shobha Rani Kushwaha
शोभारानी कुशवाहा का चैप्टर खत्म हो गया: सतीश पूनिया

By

Published : Jun 14, 2022, 7:35 PM IST

कोटा.भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर कहा कि पूर्व विधायक शोभारानी का चैप्टर खत्म हो गया है. उन्होंने पार्टी के व्हिप के खिलाफ मतदान किया और उन्हें निलंबित कर दिया.

कोटा में भाजपा की एक अल्पसंख्यक पार्षद के नूपुर शर्मा के बयान से आहत होकर इस्तीफा देने के सवाल पर पूनिया ने कहा (Poonia on minority councilor resign in Kota) कि भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है कि यहां पर 36 कौम के लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है. इबादत की आजादी है, लेकिन कुछ कालखंड में कुछ परिस्थितियों में लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं और यह एक्सेप्शनल होती है. पूरे भारत और जनता की आवाज नहीं है. जो भी इस देश में पैदा हुआ है और देश की गाएगा व खाएगा. इस्तीफे व बयान पर कहा कि यह छोटे-मोटे मामले होते हैं. कोटा संभाग में भाजपा को जनसंघ के समय जनाधार और जनमत मिलता रहा है. पार्टी के 2023 के मिशन का आगाज यहीं से होगा.

पढ़ें:Poonia in Chitaurgarh: हॉर्स ट्रेडिंग भाजपा नहीं करती, यह कांग्रेस की परंपरा -सतीश पूनिया

कोशिश सब करते हैं:पूनिया ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव का कार्यकर्ता के मनोबल से कोई लेना देना नहीं है. सिंगल प्रेफरेंशियल ट्रांसफरेबल वोट होता है. संख्या बल के आधार पर तय था कि भारतीय जनता पार्टी के एक, कांग्रेस की दो और एक पर संघर्ष था. सुभाष चंद्रा को मैदान में उतारने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि पिछली बार भी हम अपने बैनर पर लड़े थे. जहां पर हमारे प्रत्याशी को 30 वोट मिले थे, चुनाव जीतने की कोशिश सब की होती है. चंद्रा का मानना था कि वे मीडिया जगत से जुड़े हुए हैं, इसलिए बहुत सारे लोगों से साम्यता है. हालांकि आरएलपी के अलावा हमें किसी ने समर्थन नहीं दिया.

पढ़ें:Rajya Sabha Election भाजपा ने निर्दलियों से मांगे चंद्रा के लिए वोट तो कांग्रेस ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

कांग्रेस की इस बात को लेकर आती है पुनिया को हंसी:पूनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार, जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद की जनक कांग्रेस पार्टी है. जब वे लोकतंत्र की बात करते हैं तब और भी हंसी आती हैं. उन्होंने इमरजेंसी लगाई और अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग 100 से भी ज्यादा बार किया. इसकी जानकारी नई पीढ़ी को नहीं है. चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने का काम किया है. नेहरू के जमाने से लेकर राजीव गांधी व मनमोहन सिंह तक कई घोटाले हुए. मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस इसलिए ही नक्शे से गायब हो गई.

पढ़ें:Barricading of MLA: बाड़ेबंदी को लेकर पूनिया ने उठाए सवाल, कहा- अकबर को महान बताने वालों को प्रताप की धरती पर शरण लेनी पड़ी

प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, केवल एक जगह वसुंधरा फोटो: बूंदी रोड स्थित निजी रिपोर्ट में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के दिवंगत नेताओं के चित्र लगाए गए हैं. इसके अलावा देश और प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के फोटो लगाए गए हैं. हाड़ौती में आयोजित हो रही इस बैठक में वसुंधरा राजे सिंधिया का केवल एक ही जगह फोटो लगाया हुआ है. इस कार्यक्रम में बनाए गए मंच के पीछे लगने वाले बड़े बैनर पर भी उनका फोटो नहीं है. बैठक में प्रदेश संगठन की प्रभारी भारती बेन सियाल, प्रदेश के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, मदन दिलावर, हेमराज मीणा, चंद्रकांता मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details