कोटा.नगर निगम चुनाव में रविवार को कोटा उत्तर और दक्षिण भाजपा ने प्रत्याक्षियों की सूची जारी कर दी, जिसमें कोटा दक्षिण से भाजपा के 6 पूर्व पार्षदों को और कोटा उत्तर से एक पूर्व पार्षद को मैदान में उतारा गया है. वहीं दो पार्षदों का टिकट काटकर उनकी पत्नियों को दिया गया है. कोटा में नगर निगम के चुनावों की रंगत अब दिखने लगी है.
दोनों नगर निगम के 150 वार्डों की रविवार को वार्ड के प्रत्यक्षियों की सूची जारी कर दी, जिसमें पूर्व में भाजपा के पार्षद रहे उनको भी मैदान में उतारा गया है. वार्ड नंबर 17 से राममोहन मित्रा, वार्ड से सुनीता व्यास, 71 से विवेक राजवंशी, पूर्व पार्षदों को मैदान में उतारा है. वहीं दो भाजपा के पार्षदों का टिकट काटते हुए उनकी पत्नियों को दिया गया है.