कोटा.जिले में बुधवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़ते दामों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि यह प्रदर्शन राज्य सरकार की ओर से बिजली दामों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में किया गया. इसके पहले शहर जिला भाजपा कार्यकारिणी ने सर्किट हाउस रोड पर सभा आयोजित की. सभा खत्म होने के बाद जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहीं, इस दौरान पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. कुछ देर बाद एक 10 सदस्यीय भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा.