राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः बिजली के बढ़े दामों को लेकर भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Kota News

कोटा में बुधवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़ते दामों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सड़कों पर उतरकर बिजली के बढ़े दामों का विरोध करेगी.

कोटा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन,  Protest in Kota Collectorate
भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2020, 10:07 PM IST

कोटा.जिले में बुधवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़ते दामों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि यह प्रदर्शन राज्य सरकार की ओर से बिजली दामों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में किया गया. इसके पहले शहर जिला भाजपा कार्यकारिणी ने सर्किट हाउस रोड पर सभा आयोजित की. सभा खत्म होने के बाद जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहीं, इस दौरान पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. कुछ देर बाद एक 10 सदस्यीय भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा.

पढ़ें-विधानसभा में उठा फसली ऋण वितरण का मुद्दा, कटारिया ने सरकार से पूछा- तय लक्ष्य से कम क्यों हुआ वितरण

भाजपा की ओर से जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है, उन बढ़े हुए दामों को राज्य सरकार वापस ले ले. भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र का अपमान करते हुए प्रदेश की जनता के साथ कुठाराघात करते हुए बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सड़कों पर उतरकर बिजली के बढ़े दामों का विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details