कोटा.नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का भी नाम सामने आ रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम जबरन घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे संघ के ऊपर काफी ज्यादा विश्वास है. इस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम को दोषी साबित कर देगा, तो वह खुद ही फांसी के फंदे से लटक जाएंगे.
पढ़ें- RSS के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा ने डोटासरा को दिया सुझाव, कहा- अशोक गहलोत आपको भी बर्दाश्त नहीं करेंगे
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस जबरन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम घसीटने की कोशिश कर रही है. इससे पहले 1948 में महात्मा गांधी की हत्या, 1975 में आपातकाल और 1992 में विवादास्पद ढांचे को ढहाने के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ कांग्रेस ने प्रयास किए हैं, लेकिन ये लोग कभी कामयाब नहीं हो पाए. संघ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान ही नहीं देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ एक ईमानदार देशभक्त संगठन है, उसके कारण ही देश बचा हुआ है.
मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस की नीति थी कि वह श्रीनगर और कश्मीर को आतंकवादियों को गिरवी रख दें, साथ ही पूरे देश में धर्मांतरण करवाकर आतंकवादियों के हाथ में सौंप दे. लेकिन उनके मंसूबों को आरएसएस और इससे जुड़े हुए अन्य वैचारिक संगठनों ने पूरा होने नहीं दिया.
सरकार बचाने के लिए आया बीवीजी मामला
भाजपा के प्रदेश महामंत्री दिलावर ने कहा कि सरकार बचाने के लिए बीवीजी मामले को लाया गया है. आरएसएस को इस प्रकरण में जबरन घसीटा गया है क्योंकि कांग्रेस में टूट की स्थिति है. पहले भी 25-25 करोड़ रुपए देकर विधायकों को रोका गया था और अब विधायकों को डराया जा रहा है.
गहलोत मुख्यमंत्री बने रहे, इसीलिए चल रहे चाल
मदन दिलावर ने कहा कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस के आका खुद चोर हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर रिहा हुए हैं. कांग्रेस मुक्त करने की बात भाजपा और वैचारिक संगठन करते हैं, इसीलिए उनको बदनाम कर रहे हैं. साथ ही केंद्र के नेता जो कांग्रेस के आलाकमान कहे जाते हैं, वे दया भाव से अशोक गहलोत को देखें कि हमारा जो प्यादा अशोक गहलोत है वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लड़ रहा है, इसीलिए इसे मुख्यमंत्री बनाए रखना चाहिए. इसीलिए यह चालें चली जा रही है.
दिलावर ने कहा कि अशोक गहलोत को भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. मदन दिलावर ने कहा कि अशोक गहलोत अपने आप को सच्चा गांधी और ईमानदार बताते हैं, लेकिन उन्होंने 108 एंबुलेंस घोटाले में करोड़ों का घोटाला किया है. यह पूरा मामला सीबीआई में विचाराधीन है. अशोक गहलोत को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, एक दिन जब जांच पूरी हो जाएगी तो अशोक गहलोत खुद को तिहाड़ जेल में पाएंगे.