कोटा. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ. जिसमें भाजपा नेताओं ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था महिला और दलित अत्याचारों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. धरने को संबोधित करते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल खड़े होकर अपराधियों से कह दे कि वह अपराध नहीं करें, तो प्रदेश में अपराध बंद हो जाएंगे.
क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल के चेले-चपाटे ही प्रदेश में अपराध कर रहे हैं. बलात्कार, हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही दिलावर ने कहा कि जब यह सरकार बनी तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. वह समझते हैं कि उनके रिश्तेदारों की सरकार आ गई है. इसके साथ ही विधायक मदन दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल पर शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री धारीवाल अवैध शराब बेचने वालों से पैसा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य