राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने लगाए सीएम गहलोत और धारीवाल पर ये गंभीर आरोप - शांति धारीवाल

कोटा में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल पर अपराधियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री गहलोत और मंत्री धारीवाल के चेले-चपाटे ही कर रहे अपराध: मदन दिलावर

By

Published : Aug 23, 2019, 4:29 PM IST

कोटा. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ. जिसमें भाजपा नेताओं ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था महिला और दलित अत्याचारों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. धरने को संबोधित करते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल खड़े होकर अपराधियों से कह दे कि वह अपराध नहीं करें, तो प्रदेश में अपराध बंद हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत और मंत्री धारीवाल के चेले-चपाटे ही कर रहे अपराध: मदन दिलावर


क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल के चेले-चपाटे ही प्रदेश में अपराध कर रहे हैं. बलात्कार, हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही दिलावर ने कहा कि जब यह सरकार बनी तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. वह समझते हैं कि उनके रिश्तेदारों की सरकार आ गई है. इसके साथ ही विधायक मदन दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल पर शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री धारीवाल अवैध शराब बेचने वालों से पैसा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य

साथ ही मंत्री शांति धारीवाल को चेतावनी देते हुए मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की तरह मंत्री शांति धारीवाल के घर भी कभी सीबीआई छापा डाल देगी. तब वह कहेंगे कि बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो पानी को सहेजेगी की सरकार, 30 लाख लोगों की बुझेगी प्यास

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने भी धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कैथून में बाढ़ आ गई, लेकिन प्रदेश सरकार इतनी निकृष्ट है कि एक भी जनप्रतिनिधि कैथून के लोगों का दर्द बांटने नहीं गया. धरना प्रदर्शन में के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, जयवीर सिंह अमृतकुआं, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, प्रहलाद गुंजल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details