कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की बात कह डाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं. यह बयान उन्होंने यूरिच मंत्री धारीवाल के राजसमंद दौरे पर किरण माहेश्वरी के ऊपर दिए बयान पर दिया है.
इसके अलावा मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान को ओछी हरकत मानता हूं. वह कहते हैं कि किरण माहेश्वरी विकास नहीं चाहती थीं, मैंने कई बार उन्हें विकास के लिए कहा, लेकिन वह मुझे राजसमंद एरिया में नहीं लेकर जाती थीं. इस पर दिलावर ने कहा कि उनकी उम्र ज्यादा है और वे मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना करने के लिए और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, इसलिए तुरंत मेंटल हॉस्पिटल में उनको भर्ती होना चाहिए. उनका इलाज कराना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहें.
मुझे लिखकर दें धारीवाल, मैं साबित करूंगा अपराधियों से गठजोड़...
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में दावा कर दिया कि कोई अगर उन्हें प्रूफ दे कि उनका आरएसएस पदाधिकारी पर हमला करने वाले आशु पाया के साथ संबंध है तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. इस पर दिलावर ने कहा कि यूडीएच मंत्री धारीवाल मुझे यह बात लिख कर दे दें, मैं प्रूफ कर दूंगा कि उनके अपराधिक तत्वों के साथ संबंध हैं. मेरे पास ऐसी कई सामग्री है, जिससे साबित होता है कि यूडीएच मंत्री धारीवाल अपराधियों से मिले हुए हैं.