कोटा.भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को कोटा शहर की खुदी हुई सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया और भ्रष्टाचार के आरोप (Prahlad Gunjal allegations on UDH Minister) लगाए. उन्होंने धारीवाल को प्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री भी कहा. उन्होंने कोटा में चल रहे विकास कार्यों में कमीशन खोरी का खेल बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह रैली मल्टीपरपज स्कूल के मैदान से शुरू हुई जो कि इंदिरा गांधी सर्किल, रामपुरा, लाडपुरा, विवेकानंद सर्किल होती हुई कलेक्ट्रेट (Rally in protest of bad roads in Kota) पहुंची. जहां पर प्रहलाद गुंजल और उनके समर्थक नेताओं ने कांग्रेस सरकार और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा में विकास कार्यों के चलते 26 लोगों की मौत हो गई और इन लोगों के घरों में राखी का त्यौहार भी नहीं मनाया गया क्योंकि भाई या बहन ही इस दुनिया से चले गए. गुंजल ने आरोप लगाया कि टीलेश्वर चौराहा, पॉलिटेक्निकल कॉलेज व जेडीबी के सामने सभी जगह पर दुर्घटना पॉइंट बना दिए गए हैं. शहर को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने का दावा करने वाले धारीवाल ने इन्हें एक्सीडेंट जोन बना दिया.
पढ़ें: प्रहलाद गुंजल का मंत्री धारीवाल पर गंभीर आरोप, कहा- कमीशन सुनिश्चित करने के लिए करते हैं निरीक्षण
साथ ही गुंजल ने कहा कि वे 13 दिसंबर को बाइक रैली आयोजित (Gunjal bike rally on 13th December) करेंगे. इसमें धारीवाल से जुड़े हुए काले चिट्ठे खोले जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि धारीवाल के कार्यकाल में करोड़ों रुपयों की जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री धारीवाल और उनके पुत्र के नाम से हुई है. इसको लेकर भी वे खुलासा करेंगे. साथ ही इन दावों का समर्थन करने वाली सर्टिफाइड कॉपी भी मीडिया को उपलब्ध करवाएंगे.