राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP leader rape case: बीजेपी नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली महिला पर हनीट्रैप का मामला दर्ज - Honeytrap case registered in Kota

कोटा के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने न्यायालय के जरिए हुए इस्तगासे के बाद हनी ट्रैप (Honeytrap case registered in Kota) और धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज किया है. मामले में महिला पर हनीट्रैप का आरोप लगाया गया है. वहीं महिला ने पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है.

rape case against BJP leader in Kota
कोटा में बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोपी लगाने वाली महिला पर हनीट्रैप का मामला दर्ज

By

Published : Dec 22, 2021, 10:09 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म (BJP leader rape case in kota ) का मामला दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ जरिए इस्तगासे पुलिस ने हनी ट्रैप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि उन्होंने धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में न्यायालय के जरिए हुए इस्तगासे पर मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है. हनी ट्रैप का मुकदमा दर्ज करवाने वाले परिवादी के वकील जितेंद्र चौधरी हाथीखेड़ा ने बताया कि 38 वर्षीय दौलत राम मेघवाल के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला दौलत राम मेघवाल से लाखों रुपए ऐंठने की कोशिश कर रही थी. साथ ही बार-बार उसे धमकी भी दे रही थी. दौलत राम के पैसा नहीं देने की एवज में ही महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें.Bhilwara POCSO Court: नाबालिग का अपहण कर दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 48 हजार का जुर्माना

ऐसे में महिला के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो न्यायालय के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दूसरी तरफ पीड़िता ने बताया था कि वह 2018 से ही आरोपी को जानती है और आरोपी बीमा भी करता है. ऐसे में उससे जान पहचान बढ़ गई और बाद में उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का झांसा देता रहा था, ताकि वह चुप रहे लेकिन अब वह शादी की बात से मुकर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details