राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत ने बांधे कांग्रेस सरकार की तारीफों के पुल, जानिए क्या है पूरा माजरा - door to door distribution of lease in rajasthan

कोटा नगर निगम दक्षिण के महापौर ने शनिवार को घर-घर जाकर लोगों को पट्टे दिए. इसी दौरान महापौर ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के घर जाकर पट्टा दिया. इसके बाद राजावत ने गहलोत सरकार के पट्टा वितरण अभियान की सराहना (BJP leader Bhawani Singh Rajawat praised Gehlot government) की.

BJP leader Bhawani Singh Rajawat praised Gehlot government
भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत ने बांधे कांग्रेस सरकार की तारीफों के पुल

By

Published : Jan 8, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:51 AM IST

कोटा.पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के निशाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक रहते हैं, लेकिन आज उन्होंने कांग्रेस की राजस्थान सरकार की जमकर तारीफ (BJP leader Bhawani Singh Rajawat praised Gehlot government) की. उन्होंने राज्य सरकार के पट्टा वितरण अभियान की सराहना की है. यह मौका था जब कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल उनके घर पर मौखापाड़ा स्थित पैतृक मकान का पट्टा देने पहुंचे थे. इस पर राजावत ने धन्यवाद जताया.

भवानी सिंह राजावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारे शासन में जो हम काम नहीं कर पाए वह कर रही है. मुझे खुशी है कि नगर निगम कोटा दक्षिण की तरफ से घर-घर जाकर पट्टे जनप्रतिनिधियों को दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 1986 में मकान बनाया था और यह काफी पुराना हो गया है. नगर निगम पूरे शहर में जिस तरह से पट्टे बांट रही है, यह अच्छी बात है. सब लोगों को पट्टे मिलना चाहिए. इसके साथ ही लोगों को यह भी आशा है कि घड़ियाल सेंचुरी और वन विभाग की जगह पर पट्टे मिले. सरकार को इन इलाकों की अड़चन दूर करनी चाहिए.

भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत ने बांधे कांग्रेस सरकार की तारीफों के पुल...

पढ़ें- Right of Way While Leasing : कृषि भूमि पर कॉलोनियों में पट्टे देने के साथ 'यह' भी करना होगा सुनिश्चित..

महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश दिए थे कि लोग पट्टा बनवाने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में नगर निगम के कार्मिक ही लोगों के घरों पर पहुंचे और पट्टे बनवाने की प्रक्रिया को पूरी करें. इसके लिए सर्वे भी करवाया जाए. इसी क्रम में हमने जिन लोगों के पट्टे बन गए हैं उनको घर जाकर पट्टा दे रहे हैं. इसके तहत ही आज पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को भी पट्टा सौंपा गया है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details