कोटा. नेशनल हाईवे- 52 पर मंडाना में टोल प्लाजा स्थापित कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल वसूली शुरू कर दी है. साथ ही इसका विरोध भी स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है. बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ पूर्व विधायक और भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत भी मंडाना पहुंचे. उन्होंने टोल वसूली की खिलाफत की.
भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत ने टोल पर ही कुछ देर तक प्रदर्शन किया. इस दौैरान अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर स्थानीय लोगों के निजी वाहन और कृषि कार्य के साथ छोटा व्यवसाय करने वाले स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर-ट्रॉली को टोल टैक्स से छूट मिले. साथ ही कहा कि रामगंजमंडी में फैक्ट्रियों से सामान लेकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए मासिक पास जारी किया जाए, जिससे उनको भारी टोल ना चुकाना पड़े. राजावत ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उनकी बात नहीं मानते हैं तो वो हाईवे जाम कर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.