राजस्थान

rajasthan

कोटा: बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर जारी किया ब्लैक पेपर

By

Published : Oct 24, 2020, 8:39 PM IST

भाजपा ने कांग्रेस के 2 साल के शासन को कुशासन बताते हुए ब्लैक पेपर नगर निगम चुनाव में जारी किया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पूरे 2 सालों में शहर के विकास को अवरुद्ध कर दिया है. पूरे 7 पेज के डॉक्यूमेंट को जारी करते हुए उन्होंने 50 से ज्यादा मुद्दों पर कांग्रेस शासन की विफलता गिनाई है. इसको राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चित्तौड़गढ़ सांसद और संभाग के संगठन प्रभारी सीपी जोशी, उत्तर के प्रभारी आनंद गर्ग, संगठन के जिला प्रभारी प्रो. बीपी सारस्वत ने जारी किया है.

Kota latest news, Kota Hindi News
बीजेपी ने जारी किया कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर

कोटा.भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस के 2 साल के शासन को कुशासन बताते हुए ब्लैक पेपर नगर निगम चुनाव में जारी किया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पूरे 2 सालों में शहर के विकास को अवरुद्ध कर दिया है. भाजपा शासन की जो योजनाएं थी, उनको ही बदल कर दोबारा से लागू किया गया है.

बीजेपी ने जारी किया कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर

पूरे 7 पेज के डॉक्यूमेंट को जारी करते हुए उन्होंने 50 से ज्यादा मुद्दों पर कांग्रेस शासन की विफलता गिनाई है. इसको राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चित्तौड़गढ़ सांसद और संभाग के संगठन प्रभारी सीपी जोशी, उत्तर के प्रभारी आनंद गर्ग, संगठन के जिला प्रभारी प्रो. बीपी सारस्वत ने जारी किया है.

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि फ्लाईओवर के डिजाइन को भाजपा शासन के बाद बदल दिया. इसके अलावा एक कंपनी को ही कोटा में लाया गया है. वहीं यूआईटी में स्वयंभू पोस्ट सलाहकार बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. इस पद पर आरडी मीणा को बैठा दिया है. जिनके पिछले कार्य काल की चर्चा भी जनता के बीच है. बीजेपी शासन में दो स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए थे, वह भी बंद है जिसके उपयोग में नहीं लिया जा रहा है.

पढ़ेंःकोटा की पहली मेयर ने कहा- सरकार ने मेयर को बनाया पावरलेस, आयुक्त के बिना नहीं होता काम

यहां तक कि लॉकडाउन में भी राहत सामग्री बांटने में भेदभाव किया गया है. भाजपा के शासन में चलाए गए कार्यों को जानबूझकर निर्माण में देरी की जा रही है. वहीं कांग्रेसी अनुपयोगी निर्माण भी करवा रही है. जिससे जनता का पैसा व्यर्थ हो रहा है. भाजपा शासन के समय स्मार्ट सिटी के लिए 150 करोड़ रुपए की पेयजल योजना आवंटित की थी, जो भी कांग्रेस सरकार ने बदल दिया.

दो नगर निगम बनाकर जनता के पैसे का दुरुपयोग

राजेंद्र राठौड़ ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए पहले तो कहा कि सरकार चुनाव करवाना ही नहीं चाहती थी. वे लगातार चुनाव टालने के लिए प्रयासरत थी. वहीं उन्होंने 2 नगर निगम बना देने पर भी आपत्ति जताई. राठौड़ ने कहा कि जब 70 फ़ीसदी पद पहले से ही खाली हैं. ऐसे में 2 नगर निगम बना देने से जनता के पैसे का दुरुपयोग ही होगा.

वहीं राठौड़ ने कहा कि नगर निगम में बीते 1 साल से जो प्रशासक लगे हैं. उनके बाद सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. टिपर चालक बार-बार भुगतान नहीं होने के चलते हड़ताल कर देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले भाजपा कार्यकाल में एमबीएस अस्पताल में 55 करोड़ रुपए की लागत से ओपीडी ब्लॉक बनना था, लेकिन उसकी कीमत को घटाकर 40 करोड़ कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details