कोटा.कांग्रेस ने देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर गुरुवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना दिया. कोटा में भी कलेक्ट्रेट के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से गुरुवार को धरना दिया गया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने करीब 3 घंटे तक चले धरने को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने धरने को संबोधित करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा पर मंत्री खाचरियावास ने लगाए गंभीर आरोप मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारत जलाओ पार्टी है. जो दंगे कराने का काम करती है और जो भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमेशा एक ही काम करते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को आपस में लड़ाओ और अपना वोट बैंक पुख्ता करो. जबकि कांग्रेस का एक ही नारा है ना कोई हिंदू है, ना कोई मुसलमान, ना कोई सिख, ना कोई इसाई, सब से पहले हमारा एक हिंदुस्तान है. इस एक हिंदुस्तान के नारे को ही कांग्रेस बुलंद करती है.
पढ़ें- भाजपा ने देश को आर्थिक तंगी की कंगाली के कागार पर ला के खड़ा कर दिया हैः गिरजा व्यास
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर आपत्ति जताई. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नेहरू और गांधी परिवार देश के लिए जिया है. गांधी परिवार के 2 सदस्यों ने अपने देश के लिए जान दी है. ऐसे में वापस राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा दी जानी चाहिए.
प्रदेश के भाजपा सांसद बच्चे-पोते को खिला रहे
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी 25 की 25 लोकसभा सीटें जीत गई. हमने चुनाव के समय लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की थी कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लोग जीत जाएंगे, तो बहाना करेंगे हमारी चलती नहीं है. इस बहाने से बचना चाहते हो तो कांग्रेस को वोट करो. उन्होंने कहा कि आज जनता ने उन्हें जीता दिया, आज बीजेपी के जो एमपी जीत गए हैं, वे अपने पोते-पोती को खिला रहा है, कोई बच्चों को खिला रहा है, लेकिन उनको जनता की सुध लेने की कोई फुर्सत नहीं है.