सांगोद (कोटा). मंगलवार को आखिरकार भाजपा ने अपना प्रत्याशी लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुलूस निकालकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. साथ ही नगर निकाय चुनाव पर्यवेक्षक संदीप शर्मा और पूर्व विधायक हीरालाल नागर रैली के साथ रहे. इस दौरान उपखण्ड कार्यलय पर सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए.
भाजपा की कोटा से लिस्ट जारी भाजपा के कल जारी किए गए उम्मीदवारो की सूची में भी मंगलवार को आखरी समय पर संशोधन किया गया. वार्ड 4 से मीना सोनी की जगह सोनू सोनी और वार्ड 18 से पंकज शर्मा की जगह प्रवीण गर्ग और वार्ड 20 से मनीष की जगह जितेंद्र कुमार को पार्टी की ओर से टिकिट दिया गया. इस बार भाजपा ने पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 12 से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. मंगलवार को भाजपा के 25 में से 24 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. वहीं पूर्व चेयरमैन देवकीनंदन राठौर के गुट को एक भी टिकट नहीं दिया गया है.
पढ़ें- आपणी सरकार: उदयपुर भाजपा में महापौर पद को लेकर जुबानी जंग... जीएस टांक ने कहा- मेयर क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकता हूं
चुनाव पर्यवेक्षक संदीप शर्मा ने मीडिया ने बातचीत में बताया कि साल भर होने के बावजूद कांग्रेस के शासन में समस्त कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हैं. चाहे वह विकास के कार्य हो या लोगों की चिकित्सा संबंधित सुविधाएं हो या सिंचाई से संबंधित समस्याएं. हर मुद्दे पर कांग्रेसी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. इतना ही नहीं भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने बताया कि हर जगह सड़क को सीसी बनाने का प्रयास किया था. गांव-गांव तक सड़क पहुंचाई अपने कार्यकाल के दौरान विकास में भाजपा हर मोके पर आगे रही है.
साथ ही संदीप शर्मा ने सांगोद विधायक भरत सिंह पर भी आरोप लगाए. संदीप शर्मा ने कहा कि सांगोद विधायक भरत सिंह को जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है. विकास तो दूर लोग उनसे सीधे मिल भी नहीं पाते नाही लोग अपने मुद्दों को लेकर यहा के विधायक से चर्चा कर पाते है. विधायक की अपनी सरकार से ही आपस में खींचातानी चल रही है. इसलिए सरकार उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देती है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: दावेदारों की भीड़ में उलझी बीजेपी और कांग्रेस, सूची जारी
शर्मा ने कहा कि कभी वह मंत्री पर आरोप लगाते हैं तो कभी मंत्री उनके ऊपर आरोप लगाते हैं. विधायक के ऐसे कारनामों से पूरी सांगोद की जनता त्रस्त है. लोगों को अब भारतीय जनता पार्टी में अपनी उम्मीदें नजर आ रही है. निश्चित तौर पर हम सांगोद में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे. जब संदीप शर्मा से पूछा गया कि पार्टी के कहीं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है. तो उन्होंने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक होने के नाते में सबको साथ लेकर चल रहा हूं. किन्हीं कारणों से टिकट कट भी जाते है. हम सभी साथ हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी के लिए ही कार्य करता है, जो हमेशा पार्टी के साथ ही रहेगा.