राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुकेत मामलाः भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग - Kota News

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कोटा जिले के सुकेत में नाबालिग के साथ हुई रेप के मामले में मौके पर जाकर परिजनों से बातचीत की. साथ ही घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आईजी से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कोटा न्यूज  भाजपा प्रतिनिधि मंडल  कार्रवाई की मांग  Action demand  BJP delegation  Kota News  Suket case
मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग

By

Published : Mar 18, 2021, 10:45 PM IST

कोटा. जिले के सुकेत में नाबालिग बालिका से गैंगरेप के मामले में प्रदेश भाजपा की ओर से गठित तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी जुटाई. साथ ही इस मामले में आईजी रविदत्त गौड़ से मुलाकात करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अल्का मुन्दडा तथा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर के साथ सुकेत पहुंचे. यहां उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए मामले में रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपने की बात कही. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने आईजी से मुलाकात करते हुए पीड़िता के परिवार की सुरक्षा करने तथा मामले में सभी दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की.

यह भी पढ़ें:प्रेमजाल: 3 बार की शादीशुदा और 1 बच्चे की मां के लिए नाबालिग बच्चे ने अपनों से की बगावत

इस दौरान आईजी ने आश्वासन दिया कि मामले में कोई भी दोषी नहीं बचेगा. इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार में एक साल में 80 हजार से ज्यादा मामले दर्ज है. जिसमें 12 हजार मामले महिला उत्पीड़न के दर्ज हैं. लेकिन सरकार इस पर कोई संज्ञान नही ले रही. उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग भी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाते रहें. लेकिन जनता को न्याय ओर सुरक्षा तो दें, आज हर वर्ग त्रस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details