कोटा.दिवाली का त्यौहार नजदीक है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. भाजपा इस मामले में लगातार हमलावर हो रही है और आज पार्टी के नगर निगम दक्षिण के पार्षदों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया. सभी भाजपा पार्षद विवेक राजवंशी और गोपालराम मंडा के नेतृत्व में दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल के सरस्वती कॉलोनी स्थित आवास के बाहर पहुंचे और सांकेतिक रूप से झाड़ू निकाल कर विरोध जताया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दीपावली के पहले शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त नहीं की गई, तो पूरे शहर भर में लगातार प्रदर्शन किए जाएंगे.
पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस का बोर्ड पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. सफाई व्यवस्था में तो विफलता जगजाहिर है. डंपिंग पॉइंट से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. साथ ही शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. कचरा उठाने वाले वाहनों के चालक अपनी मनमानी पर उतारू हैं. कई बाजार ऐसे हैं, जहां पर सफाई व्यवस्था चौपट है. यहीं नहीं, कोटा के कई इलाकों व कोचिंग क्षेत्रों में भी इसी तरह के हालात बनते हुए हैं. जगह-जगह फैले कचरे के चलते लोग परेशान हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्षद संजीव विजय, रामबाबू सोनी, सुरेंद्र राठौर, योगेश आहलूवालिया सहित कई मौजूद थे.