कोटा.पिछले दिनों कैथून नगर पालिका में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी कैथून नगर पालिका का कैथून थाने पर धरना जारी रहा और तोड़फोड़ में लिप्त भजपा पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों अतिक्रमण को लेकर भजपा पार्षदों ने काम रुकवाया और वहां पर एक जेईएन से मारपीट भी की बाद में पार्षद और कार्यकर्ताओं ने पालिका कार्यालय में आकर तोड़फोड़ कर दी थी.
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उस समय तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया. इसी बात से नाराज होकर दो दिन से धरने पर बैठे हैं. वहीं पुलिस ने गुरुवार को बाकी के भाजपा पार्षदों की गिरफ्तारी होने के बाद धरना समाप्त हुआ है.