कोटा.नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 25 कोटा दक्षिण से बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी अर्पणा के फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़ने का मामला सामने आया है. जिसमें उन्होंने तथ्य छुपा कर सामान्य श्रेणी के होने के बावजूद ओबीसी का सर्टिफिकेट बनवा लिया और ओबीसी के अनुसार वार्ड से ही वह चुनाव लड़ रही हैं. इस मामले में जिला प्रशासन ने उनके प्रमाण पत्र को निरस्त करने की कार्रवाई तो शुरू कर दी है.
अब अर्पणा के खिलाफ नयापुरा थाने में जिला प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज करवा दी है, जो कि जालसाजी करके फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में हुई है. जिसके लिए जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने ही तहसीलदार लाडपुरा गजेंद्र सिंह को निर्देश दिए थे.
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ का कहना है कि नयापुरा थाने में प्रकरण को दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच नयापुरा एसएचओ भवानी सिंह कर रहे हैं. इस मामले की जांच में अगर प्रमाणित होता है कि अपर्णा ने जो शपथ पत्र दिया है वह गलत है और वह ओबीसी वर्ग से नहीं आती हैं. वहीं फर्जी डॉक्यूमेंट उन्होंने बनाया है, तो आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा.