कोटा.भाजपा नेताओं का जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों पर आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं के ही वीसीआर भरे जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाने पर लेते हुए गलती नहीं होने पर भी उनकी वीसीआर भरी जाती है. इस संबंध में बुधवार को जेवीवीएनएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से भाजपा विधायकों ने मुलाकात की. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि जेवीवीएनएल के अधिकारियों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उनका मुंह काला कर दिया जाएगा.
सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पूरी तरह से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. जिन लोगों को वीसीआर भरने की जिम्मेदारी दी हुई है. वह कांग्रेस नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं की लिस्ट देते हैं और जानबूझकर उनकी वीसीआर भरी जाती है. अगर इस तरह की पुनरावृति दोबारा की गई तो अधिकारियों को गांव में नहीं प्रवेश करने देंगे. अगर इस तरह की वीसीआर भरने का काम वे करेंगे तो उनका काला मुंह कर दिया जाएगा. इस तरह के लोगों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी. विभाग के अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के गुलाम बन कर काम कर रहे हैं.
पढ़ें-कोटा: नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन