रामगंजमंडी (कोटा). बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है. रात 9 बजे के करीब एक बाइक सवार युवक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें:बूंदीः वैन और बाइक में भिड़ंत...दो की मौके पर मौत, तीसरा कोटा रेफर
बताया जा रहा है कि रवि सुमन(30) रात को बाइक से अपने घर जा रहा था. सुकेत रोड पर मरियम के पास एक सामने से आ रहे ट्रक में बाइक घुस गई. जिसके बाद रवि की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक के नीचे से निकाला. पुलिस ने शव को रामगंजमंडी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्दीश कर रही है कि एक्सीडेंट गलती से हुआ या लापरवाही से.