राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बाइक और वैन की जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो घायल - मेडिकल कॉलेज अस्पताल

कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके स्थित जगपुरा फोरलेन के पास तेज रफ्तार आ रही एक वैन और बाइक आपस में टकरा गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Kota news, कोटा की खबर
बाइक और वैन की जोरदार टक्कर

By

Published : Dec 27, 2019, 7:07 PM IST

कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जगपुरा फोरलेन पर बाइक और वैन की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर अवस्था में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो व्यक्तियों की इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाइक और वैन की जोरदार टक्कर

जगपुरा निवासी घायल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जगपुरा से मोटरसाइकिल से अनंतपुरा की ओर वैन लेने आ रहे थे, तभी जगपुरा फोर लेन के पास अचानक पीछे से तेज गति से आ रही एक वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे जगपुरा निवासी नेमीचंद दीनदयाल और दीनू गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं वैन भी 3-4 पलटी खा कर क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें- कोटा: बेकाबू कार नहर में गिरी, कोई हताहत नहीं

घटना के बाद तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. जहां पर नेमीचंद की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दीनू और दीनदयाल का उपचार इमरजेंसी वार्ड में जारी है. घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया. इसके साथ ही अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details