कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जगपुरा फोरलेन पर बाइक और वैन की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर अवस्था में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो व्यक्तियों की इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जगपुरा निवासी घायल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जगपुरा से मोटरसाइकिल से अनंतपुरा की ओर वैन लेने आ रहे थे, तभी जगपुरा फोर लेन के पास अचानक पीछे से तेज गति से आ रही एक वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे जगपुरा निवासी नेमीचंद दीनदयाल और दीनू गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं वैन भी 3-4 पलटी खा कर क्षतिग्रस्त हो गई.