कोटा. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने कोटा-जयपुर हाईवे पर बूंदी जिले की सीमा पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक ट्रक को जब्त करते हुए 12 किलो 600 ग्राम अफीम को जब्त किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.
सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी कोटा-जयपुर हाईवे के जरिए से की जाएगी. इस पर टीम गठित कर हाईवे पर भेज दी और शक होने पर ट्रक को रुकवाया गया. इसके बाद ट्रक की जांच की गई. ट्रक में पीछे रिफाइंड तेल भरा हुआ था, ऐसे में जांच में पीछे कुछ भी नहीं मिला लेकिन टीम को पुख्ता सूचना होने के चलते उन्होंने केबिन की भी जांच की जहां पर 12 किलो 600 ग्राम अफीम मिली.