राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कांग्रेस की साइकिल रैली की निकली हवा, कार्यकर्ताओं के न पहुंचने पर वापस भेजवाई गईं साइकिलें - Congress worker

कांग्रेस कमेटी की तरफ से लगातार महंगाई को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान आज केंद्र सरकार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली गई. इसके लिए कांग्रेसी छावनी चौराहे पर एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं के लिए साइकिल भी मंगाई गई थी, लेकिन जितनी साइकिलें मंगाई गईं थी उतने कांग्रेसी भी नहीं पहुंचे. इसपर बाद में साइकिलें वापस करनी पड़ीं.

कोटा में साइकिल रैली

By

Published : Jul 16, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:18 PM IST

कोटा.शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से लगातार महंगाई को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान आज केंद्र सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई. इसके लिए कांग्रेसी छावनी चौराहे पर एकत्रित हुए. यहां से शहर के बीच बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक करीब 8 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकाली थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने जितनी साइकिलें मंगाई थीं उतने कार्यकर्ता नहीं पहुंचे. ऐसे में साइकिलें छावनी चौराहे पर ही खड़ी रह गईं और रैली यहां से रवाना हो गई है.

रैली गुमानपुरा, इंदिरा गांधी सर्किल, रामपुरा लाडपुरा, विवेकानंद सर्किल, अग्रसेन चौराहा व एमबीएस अस्पताल के सामने होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. वापसी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी. जो कार्यकर्ता साइकिल चला कर ले गए थे, लेकिन उन्हें साइकिल छावनी चौराहे पर छोड़ दी थी। ऐसे में अधिकांश कार्यकर्ताओं ने अपने परिचितों को बुलाया और स्कूटर पर ही साइकिलों को रखकर वापस छावनी चौराहा पहुंचाना पड़ा.

कोटा में साइकिल रैली

पढ़ें:कांग्रेस का हल्ला बोल : संगठन के साथ साइकिल लेकर सड़कों पर उतरी गहलोत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट, सबने एक सुर में कही ये बात

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि कार्यकर्ता अपने घर से ही साइकिल ले आए थे जबकि हमने उन सब के लिए भी साइकिल का इंतजाम किया था. इसलिए साइकिलें छावनी चौराहे पर खड़ी रहीं. उन्होंने दावा किया कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए हैं. इसके अलावा ऊंट गाड़ी और महंगाई डायन को भी पढ़ ले कर आए हैं. त्यागी ने यह भी कहा कि उन्होंने इस प्रदर्शन के दौरान एक भी डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन का उपयोग नहीं किया है.

साइकिल रैली के दौरान जगह-जगह ट्रैफिक को रोका गया, जबकि झालावाड़ जिले के कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड के बाद कोटा जिले में धारा 144 इजात की हुई है और हर तरह के प्रदर्शनों पर रोक है. 5 व्यक्तियों के एकत्रित होने पर भी रोक है फिर भी रैली निकाली गई. पुलिस इन प्रदर्शनों में मौजूद रही, लेकिन मुक दर्शक बनी रही.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details