राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: UIT की योजना में आ रहे भूखंडों को हटाने के विरोध में उतरे भवानी सिंह राजावत - Protest against removal of plots

कोटा में यूआईटी की मुकुंदरा योजना के बीच आ रहे अवैध भूखंडों को तोड़ा जा रहा है. इसके विरोध में बुधवार को अतिक्रमियों ने विरोध किया. इस पर भवानी सिंह राजावत ने वहां पहुंचकर लोगों को संबोधित किया और कहा कि मकानों को तोड़ने से पहले पुनर्वासित करेगी. नहीं तो मकानों को तोड़ने से पहले बुलडोजर मेरे ऊपर से होकर निकलेगा.

kota uit news, kota latest news, bhawani singh rajawat against UIT plan, कोटा की लेटेस्ट खबर, कोटा में यूआईटी, मुकुंदरा योजना, Mukundara Scheme, भूखंडों को हटाने का विरोध, Protest against removal of plots
भूखंडों को हटाने के विरोध में उतरे भवानी सिंह राजावत

By

Published : Jan 7, 2021, 6:34 AM IST

कोटा.नगर विकास न्यास की मुकुंदरा आवासीय योजना के द्वितीय चरण बीच आ रहे क्रेसर बस्ती में दर्जनों भूखंडों को तोड़ने के लिए निशान लगाने पर लोग विरोध में उतर आए. इसको लेकर बुधवार को पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो जो भी आवासीय योजना लाएं. उसमें पहले से बसे हुए गरीबों के घरों को छोड़कर लाएं.

भूखंडों को हटाने के विरोध में उतरे भवानी सिंह राजावत

राजावत ने कहा कि गरीब आदमी जीवनभर की पूंजी बचाकर अपना आशियाना बनाता हैं. तब यूआईटी की कोई योजना नहीं होती, लेकिन जब घर बन जाता है. तब न्यास प्रशासन और पुलिस की दम पर गरीबों के अरमानों पर बुलडोजर चलाकर अमीरों के महल खड़ा करना चाहती है. इस अन्याय को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कोचिंग संस्थानों के लिए राज्य सरकार ने जारी की एसओपी, बाहर से आने वाले छात्रों को करवाना होगा कोविड टेस्ट

संसदीय सचिव राजावत ने कहा कि पहले भी यहां वन विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की दहशत के कारण एक गरीब की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिसके विरोध में हजारों लोगों ने चक्काजाम किया था. ऐसा न हो कि उद्वेलित लोगों और प्रशासन के दस्ते के बीच फिर टकराव खड़ा हो जाए. न्यास के अधिकारियों को चाहिए कि गरीबों के घरों को छोड़कर मुकुंदरा आवासीय योजना में लोगों को भूखण्ड आवंटित करे. उसके बाद किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी, फिर भी अगर न्यास गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाएगा तो आरपार की लड़ाई होगी. इससे अराजकता की स्थिति खड़ी हो सकती है.

बस्तीवासियों को संबोधित करने वालों में थोकफल सब्जीमंडी अध्यक्ष ओम मालव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कान सिंह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष महावीर सुमन, हुसैन देशवाली, सचिव सतीश भारद्वाज, मदन मोहन, भगवान सिंह, अशोक सिंह और दिनेश पारेता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details