कोटा.कोटा के सुल्तानपुर तहसील के सहायक अभियन्ता सीएडी कार्यालय पर गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने धरना दिया. चितौड़ प्रांत के प्रांतीय मंत्री जगदीश कलमन्डा के नेतृत्व में माइनर में पानी चालू करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे. देर शाम सहायक अभियन्ता ने दो दिन में माइनर में पानी का दबाव बढ़ाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद संघ ने अपना धरना खत्म किया.
पढ़ें:सोशल मीडिया पर तैर रहे किसानों और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं के वीडियो के पीछे की कहानी...
सुल्तानपुर में माइनर में पानी नहीं आने से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत जिला-कोटा की तरफ से सहायक अभियंता कार्यालय सीएडी पर प्रांतीय महामंत्री जगदीश कलमंडा, जिला प्रचार प्रमुख रूप नारायण यादव के नेतृत्व में माइनर चालू करवाने की मांग को लेकर धरना दिया गया. प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि किसानों की फसल सूख रही है. लेकिन फसल के लिए महीनों से पानी नहीं छोड़ा गया है.