कोटा. ऑनलाइन ठग व जालसाजों ने सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती जुलती कई वेबसाइट्स (Fake CSAB Websites) बना ली हैं. इन फर्जी वेबसाइट्स के 'यूआरएल' भी सीएसएबी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलते जुलते हैं. विद्यार्थियों को इन फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की आवश्यकता है.
इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर की अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को ठगने के लिए ऑनलाइन ठग व जालसाजों ने सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती जुलती कई वेबसाइट्स बना ली हैं. विद्यार्थियों को इन फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की आवश्यकता है.
पढ़ें:NEET UG 2021 में फिजिक्स के प्रश्न पर विवाद: लोकसभा स्पीकर के घर के बाहर पहुंचे हजारों स्टूडेंट और पेरेंट्स
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीएसएबी ने आज नोटिफिकेशन जारी कर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सतर्क रहने की सलाह दी है. ठग व जालसाज प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों से फर्जी एसएमएस की मदद से फीस डिपॉजिट करने के लिए भी दबाव डाल रहे हैं. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://csab.nic.in है. इसके अलावा बोर्ड की कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है. विद्यार्थियों को सभी सूचनाएं इसी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी जाती हैं.
पढ़ें:RBSE : STSE की Answer Key जारी, 14 दिसंबर तक ई-मेल से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
इधर, CBSE ने चेताया— 12वीं बोर्ड अकाउंटेंसी के संबंध में फेक ऑडियो से सतर्क रहें स्टूडेंट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 13 दिसंबर को आयोजित की गई 12वीं बोर्ड के अकाउंट एनसी परीक्षा के प्रश्न पत्र में त्रुटि और ग्रेस मार्क्स दिए जाने से संबंधित वायरल ऑडियो मैसेज को फेक करार दिया है. इस मैसेज को फर्जी बताते हुए एक नोटिफिकेशन सीबीएसई ने जारी कर दिया है.
पढ़ें:अधरझूल में कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की लीनियर एक्सीलेटर, स्मार्ट सिटी ने बढ़ा हुआ फंड देने से किया इंकार
शर्मा ने बताया कि कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशंस ने 12वीं बोर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा के प्रश्न पत्र से संबंधित कोई ऑडियो मैसेज जारी नहीं किया गया है. जिसमें अकाउंटेंसी परीक्षा के प्रश्न-पत्र में त्रुटि होने व 6 अंको की 'ग्रेस' दिए जाने का एक फर्जी ऑडियो-मैसेज विभिन्न संचार माध्यमों के वायरल है. इस तरह से अकाउंटेंसी-परीक्षा के प्रश्न-पत्र में 6 ग्रेस मार्क्स देने करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.