कोटा.पूरे देश में गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं कोटा के रोझड़ी में बंगाली समाज ने मकर संक्रांति पर मिट्टी का मगरमच्छ बनाकर उसके पूजन की पंरपरा निभाई. बंगाली समाज के लोगों का कहना है कि गंगा का वाहन मकरध्वज की पूजा का विधान बरसों से चला आ रहा है. इसकी पूजा कर परिवार की सुख सम्रद्धि की कामना करते हैं.
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही सक्रांति का पर्व मनाया जाता है. मकर सक्रांति पर दान-पुण्य का विशेष महत्व रहता है. ऐसे में लोग गुड़ और तिल से बने व्यंजन दान कर सक्रांति का पर्व मनाते हैं. कोटा शहर के बाईपास के पास रोझड़ी में रह रहे बंगाली समाज के लोग मकर सक्रांति का पर्व को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं पर कुछ अलग तरीके से.