कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बारां के निवर्तमान कलेक्टर इंद्र सिंह राव को रिश्वत के मामले में कल जयपुर में गिरफ्तार किया था. इसके बाद गुरुवार को उन्हें कोटा में डीजे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन के पीसी रिमांड पर उनको भेज दिया गया है. एसीबी ने कोर्ट में दलील दी है कि पूर्व कलेक्टर बारां इंद्र सिंह राव पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने पीसी रिमांड मांगा है.
कोर्ट ने शुक्रवार तक एक दिन के पीसी रिमांड पर भेजा है, साथ ही शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे दोबारा न्यायालय में पेश करने के लिए ऑर्डर दिए हैं. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीपी शर्मा, इंटेलिजेंस जयपुर का कहना है कि बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सवाल पूछने पर जनरल स्टेटमेंट ही दे रहे हैं.
पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी, डोटासरा ने Tweet कर साधा मोदी सरकार पर निशाना
दूसरी तरफ न्यायालय में पेशी के दौरान एसीबी के लोक अभियोजक ने दलील देते हुए कहा कि पूर्व कलेक्टर राहुल के घर से मिले प्रॉपर्टी के कागजातों के बारे में उनसे पूछताछ करनी है. साथ ही प्रोसीड ऑफ क्राइम के लिए भी जांच की जानी है. इसलिए एक दिन का पीसी रिमांड दिया जाए. जबकि आरोपी इंद्र सिंह राव के वकील बोले कि मुख्य आरोपी बारां कलेक्टर के पीए महावीर प्रसाद नागर को ट्रैप किया गया था. उनसे पैसे की रिकवरी हो चुकी है, पीसी रिमांड नहीं दी जाए. उन्होंने इसका विरोध किया.