कोटा. कोविड-19 के चलते जहां पर कई संस्थाओं ने अभी तक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अपने अपने स्तर पर आपदा और महामारी के लिए आर्थिक सहायता राशि सौंपी है.
वहीं सोमवार को कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से एकत्रित करीब 11 लाख तीस हजार का चेक जिला कलेक्टर ओम कसेरा को बैंक प्रबंध बलविंदर सिंह ने सौंपा. बैंक के प्रबंधक बलविंदर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियो ने एक दिन का वेतन दिया है.