कोटा.शहर में एक ऑटो चालक ने प्रसूता और नवजात की जान बचाई. दरअसल, गुरुवार को एक ऑटो चालक एक प्रसूता को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला ने नवजात को जन्म दिया. इसके बाद ऑटो चालक ने अपनी समझदारी से दोनों की जान बचा ली.
ऑटो चालक ने बचाई प्रसूता की जान हुआ यूं, कि ऑटो चालक मोहम्मद इब्राहिम गर्भवती महिला पूजा को बोरखेड़ा से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी बीच हवाई अड्डे के पास महिला का दर्द बढ़ गया. यह देख महिला के पति घबरा गए और अचेत हो गए.
यह भी पढ़ें-पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'
ऑटो चालक ने बताया कि स्थिति को देखते हुए मैंने वहां से गुजर रही महिलाओं से मदद मांगी और ऑटो को तिरपाल से ढ़क दिया. ऑटो के अंदर ही बच्ची का जन्म हुआ. महिला की हालत गंभीर थी. ऐसे में ऑटो चालक नजदीक के अस्पताल में लेकर गया और महिला को भर्ती कराया.
महिला के पति सुनील का कहना है, कि इन ऑटो चालक इब्राहिम ने मेरी पत्नी और बच्ची की जान बचाकर एक अलग ही मिसाल कायम की है. आज उसी की वजह से मेरी पत्नी और बच्ची सुरक्षित हैं. वहीं, कोटा ऑटो यूनियन ने भी नवजात बच्ची के नाम 5100 रुपए की एफडी करवाने की घोषण की है.
टूर एंड ट्रेवल ने ऑटो चालक को किया सम्मानित...
साहिब हुसैन ने बताया, कि मोहम्मद इब्राहिम ने नफरतों के सौदागरों को एक इंसानियत की मिशाल दी है. उसे टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से सम्मानित किया जाएगा.