राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: शराब पार्टी के दौरान खाने-पीने की सामग्री गिरने से हुआ था विवाद, इसी पर मोगली ने कर दी थी बंटी की हत्या - Kota auto driver murder case

कोटा में 19 जनवरी को ऑटो चालक निहाल सिंह उर्फ बंटी की हत्या के मामले में पुलिस ने युवराज उर्फ मोगली को कंसुआ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद अपनी बहन के यहां चला गया था और वहां पर किसी को इस घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी थी.

कोटा में ऑटो चालक की हत्या का मामला, Kota News
कोटा में ऑटो चालक की हत्या का मामला

By

Published : Jan 21, 2020, 8:40 PM IST

कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के राम तलाई मैदान में 19 जनवरी को हुए हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में मौके पर पहुंचा था, जहां पर उसने पहले से पार्टी कर रहे लोगों के खाने की सामग्री को गिरा दिया. इससे ही दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपी ने चाकू से मृतक ऑटो चालक पर हमला कर दिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

कोटा में ऑटो चालक की हत्या के मामला का हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार निहाल सिंह उर्फ बंटी ऑटो चलाता था और वह अपने दोस्तों के साथ कैथूनीपोल थाना इलाके के राम तलाई मैदान में बैठा हुआ था. इस दौरान वे शराब पार्टी कर रहे थे और कुछ खा भी रहे थे, तभी वहां पर शराब के नशे में उनका ही जानकार युवराज उर्फ मोगली पहुंचा.

पढ़ें- कोटा: पुराने विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला, उपचार के दौरान मौत

आरोपी युवराज उर्फ मोगली के शराब के नशे में होने के कारण पहले से पार्टी कर रहे निहाल सिंह उर्फ बंटी और अन्य लोगों के खाने-पीने की सामग्री उसके हाथ से गिर गई. जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कहासुनी होने लगी. इसी दौरान निहाल सिंह उर्फ बंटी पर युवराज ने हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ 7-8 वार कर दिए, जिसके कारण उसकी आंतें बाहर आ गई, वहीं निहाल उर्फ बंटी मौके पर ही गिर गया.

पढ़ें- कोटाः प्लाईवुड के गोदाम में चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलने पर कैथूनीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में निहाल उर्फ बंटी को एमबीएस अस्पताल लेकर गई. जहां पर चिकित्सकों ने उसका रात को ही इमरजेंसी में ऑपरेशन किया, लेकिन सुबह उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में पुलिस ने युवराज उर्फ मोगली को कोटा शहर के कंसुआ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद अपनी बहन के घर जाकर बैठ गया था. वहां पर किसी को इस घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी थी. आरोपी युवराज उर्फ मोगली के खिलाफ पहले से ही कैथूनीपोल थाने में 4 और गुमानपुरा में एक मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details