कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा और शिक्षा विभाग के कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में परिवादी कृष्ण कुमार मोदी से शिक्षा विभाग में हुई ट्रेनिंग के दौरान कैटरिंग के कार्य का भुगतान की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे. इस प्रकरण में परिवादी कृष्ण कुमार मोदी और कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा के कई ऑडियो सामने आए हैं.
आरोपी चंद्र प्रकाश शर्मा ऑडियो में खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहा है. साथ ही एटीएम के जरिए भी रिश्वत मांग की. साथ ही दोबारा भी टेंडर दिलाने का आश्वासन परिवादी को देता रहा है. यहां तक कि वह ऑडियो में आरोपी ने यह भी कहा है कि वह चेक का भी फोटो खींच कर भेज देगा. उसने पूरा कंप्लीट कर दिया है और रिश्वत की राशि मिलते ही वह उसे सौंप भी देगा.
यह भी पढ़ें.कोटा ACB की कार्रवाई : अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और कैशियर 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
रिश्ववत मांगते हुए आरोपी और परिवादी की ऑडियो में बातचीत इस प्रकार है
रिकॉर्डिंग 1
परिवादी कृष्ण कुमार मोदी: तो क्या बना दिया क्या चेक?
आरोपी कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा: अरे वो मेरी व्यवस्था है, सब बना दिया है..अभी कहीं भी बजट नहीं आया है लेकिन मैं तुम्हें पेमेन्ट कर दूंगा. तुम्हारा पैसा आ जाएगा. तुम मेरा काम कर देना. सुनो मेरे ऑफिस में हल्ला नहीं होना चाहिए.
परिवादी: आपको कितने करवा दूं
कैशियर: तुम 10 की व्यवस्था कर दो....हम तो सब मिलकर करते हैं
परिवादी: अच्छा