राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: हाड़ौती विकास मोर्चा का हाईवे जाम करने का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया - Hadoti Vikas Morcha protest in Kota

कोटा में हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम करने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन रोका.

कोटा में हाड़ौती विकास मोर्चा का प्रदर्शन, कोटा न्यूज, Kota News, Hadoti Vikas Morcha protest in Kota
केंद्र सरकार और राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2020, 11:00 PM IST

कोटा. कोटा में हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के समर्थन में केंद्र सरकार और राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हाईवे जाम करन का प्रयास किया. हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार को नांता चौराहे पर केंद्र सरकार और राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हाईवे जाम करने गए. लेकिन भारी पुलिस लवाजमे ने उन्हें हाईवे तक जाने से रोका और हिरासत में लेकर बसों में भर कर ले गए.

केंद्र सरकार और राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें कि, राज्य सरकार के समर्थन में रविवार को हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में कार्यकर्ता नांता तिराहे पर एकत्रित हुए. वहां से नारेबाजी करते हुए उदयपुर हाईवे पर जाने लगे. लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ता जाम कर रखा था. कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर पहुंच कर हाइवे पर जाने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने उनको रोका और चार बसों में बैठाकर उनको हिसारत में ले लिया.

ये पढ़ें:31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली

राजेंद्र सांखला ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में है. मुख्यमंत्री तीन दिन से राज्यपाल से विधानसभा सत्र चलाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यह संविधान के 174 धारा में लिखा हुआ है, अगर सरकार चलाने में बहुमत होता है तो उसको सरकार चलाने की इजाजत दी जाए. सांखला ने कहा कि यदि राज्यपाल को लगता है कि सरकार पूरी तरह से बहुमत में नहीं है तो जैसे मध्यप्रदेश में हुआ है, वैसे ही राजस्थान में भी करवाए.

साथ ही सांखला ने कहा कि, राज्यपाल केंद्र सरकार की कठपुतली बने बैठे हैं. जिस प्रकार से एमपी, गोआ, कर्नाटक में हुआ, उसी प्रकार राजस्थान में भी करना चाहते हैं. लेकिन राजस्थान की जनता इनके खेल को किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने देगी. हाड़ौती विकास मोर्चा के इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की ओर से चार थानों की पुलिस जाप्ता लगाया गया. वहीं हंगामें को देखते हुए आगे जाने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए. साथ ही वहां आरएसी का जाप्ता खड़ा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details