राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेज नदी हादसे के मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद, पीएम रिलीफ फंड से सहायता राशि जारी - बूंदी सड़क हादसा

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से मेज नदी हादसे के मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 - 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री सहायता कोष से 50 लाख 50 हजार रुपये मेज नदी हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को दिए जाएंगे.

Compensation to Bundi Accident Victims, कोटा न्यूज
पीएम रिलीफ फंड से मेज नदी हादसे के पीड़ितों के लिए सहायता राशि

By

Published : Mar 6, 2020, 4:59 PM IST

कोटा.बूंदी जिले के मेज नदी हादसे के मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए केंद्र सरकार ने सहायता राशि जारी की गई है. यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से दी जाएगी. जिसके तहत हादसे में मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री सहायता कोष से 50 लाख 50 हजार रुपए मेज नदी हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को दिए जाएंगे.

पीएम रिलीफ फंड से मेज नदी हादसे के पीड़ितों के लिए सहायता राशि

यह सहायता राशि बूंदी जिला कलेक्टर के जरिए घायलों तक पहुंचाई जाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने बूंदी जिला कलेक्टर को इस संबंध में पत्र भेज दिया है. जिसमें बूंदी जिला कलेक्टर के खातों के संबंध की जानकारी मांगी गई है. ताकि वे सहायता राशि पहुंचा सकें.

बता दें कि लाखेरी के नजदीक मेज नदी की पापड़ी पुलिया से पिछली 26 फरवरी को एक मिनी बस नीचे गिर गई थी. जिसमें 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं पांच घायल हुए थे, इनमें से एक व्यक्ति मुरली और सुभाष अभी भी एमबीएस अस्पताल में भर्ती है. अन्य चार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

पढ़ें-जैसलमेर : आवारा श्वानों का आतंक जारी, विदेशी सैलानी को किया जख्मी

इस घटना के बाद राज्य सरकार ने भी सहायता राशि मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए जारी की थी. जिसके तहत मृतक के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर रूप से घायलों को 40 - 40 हजार रुपए दिए गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे, तब प्रत्येक मृतक परिवार को 5 - 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details