कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को कोटा में कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत की राशि भी वह बेखौफ होकर भीमगंजमंडी थाने में ही ले रहा था. साथ ही रिश्वत की मांग मुकदमे में मुलजिम नहीं बनाने की एवज में ले रहा था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया, भीमगंजमंडी थाने में तैनात एएसआई सुगम कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा चौकी को परिवाद मिला था. परिवादी दौसा के सिकराय तहसील के घूमना गांव निवासी दर्शन सिंह ने बताया, भीमगंजमंडी थाने में एक मुकदमा दर्ज है. इसकी जांच एएसआई सुगम कुमार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:नागौर में सीकर ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते JEN गिरफ्तार
मामले में आरोपी मुकेश मीणा, केशव सैनी, प्रकाश मीणा, भानु सैनी और गिर्राज सैनी हैं. इनमें से भानु सैनी को एक साल पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं मुकेश मीणा को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और 17 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे 19 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया था. शनिवार यानी 17 अप्रैल की देर रात को मुकेश मीणा के मोबाइल से उसके चचेरे भाई बाबूलाल के मोबाइल पर फोन आता है, जिसमें 50 हजार रुपए भिजवाने के लिए कहा जाता है. यह रिश्वत की राशि दर्ज मुकदमे में बाबूलाल को मुलजिम नहीं बनाने की एवज में मांगी जा रही थी.