राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे - अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के बैनर तले

राजस्थान के कोटा जिले के यूनिवर्सिटी कोटा में सोमवार को अशैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार सहित धरने पर बैठे और कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं. तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार रहेगा. इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि यदि शीघ्र ही मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह का भी बहिष्कार करेंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
अपनी मागों को लेकर कोटा विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारी बैठे धरने पर

By

Published : Jan 12, 2021, 10:46 AM IST

कोटा. शहर में कोटा यूनिवर्सिटी के अशैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे और कहा जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती है तब तक अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार रहेगा.

अपनी मागों को लेकर कोटा विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारी बैठे धरने पर

यूनिवर्सिटी कोटा में सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी अशैक्षणिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरीश बोहरा ने बताया कि सभी अशैक्षणिक कर्मचारी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. वहीं इससे पूर्व सुबह सभी कर्मचारी परीक्षा भवन के बाहर एकत्रित हुए और विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाहर मैदान में धरना देकर बैठ गए.

पढ़े.PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

जिसके बाद कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा यदि कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाती है तो कर्मचारी मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकलीन हड़ताल पर रहेंगे. इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि यदि शीघ्र ही मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह का भी बहिष्कार करेंगे. इस मौके पर धरने के दौरान चमन तिवारी, ओ पी गुप्ता, दिलीप सिंह हाड़ा, मितेश जैन, वी के देराश्री, जे के वर्मा, करण पाल सिंह, कल्पना व्यास, भगवत शर्मा सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details