राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी मुखौटा बदलकर प्रदर्शन कर रहे हैंः अरुण चतुर्वेदी - Former Minister Arun Chaturvedi

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों को लेकर बुधवार को कोटा में भाजपा की बैठक हुई. इस दौरान कोटा संभाग के प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने नागरिक संशोधन बिल को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट मुखौटा बदलकर सड़कों पर आ रहे हैं और युवा और स्टूडेंट को भड़का रहे हैं.

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, Former Minister Arun Chaturvedi
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी

By

Published : Dec 18, 2019, 8:05 PM IST

कोटा. प्रदेश में आगामी पंचायती राज चुनावों को लेकर बुधवार को जिले में भाजपा के संभाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई. पंचायती राज चुनाव के लिए कोटा संभाग के प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बैठक ली. इसके बाद उन्होंने मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने नागरिक संशोधना बिल पर हो रहे विरोध को लेकर कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट मुखौटा बदलकर सड़कों पर आ रहे हैं और युवा और स्टूडेंट को भड़का रहे हैं.

कोटा दौरे पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहते हैं और वहां उनका उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने कहा कि वहां पर तेजी से अल्पसंख्यकों की संख्या घटकर 23 फीसदी से 3 फीसदी हो गई है. इसका कारण यह है कि या तो उन्हें मार दिया गया या धर्म परिवर्तन कर दिया गया है. चतुर्वेदी ने कहा कि वहां के अल्पसंख्यक समुदाय की बहन-बेटियों के साथ खुलेआम दुष्कर्म भी हुए हैं और सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कानून बनाए.

पढ़ें- देश में नागरिक संशोधन बिल पर विरोध होना गलत नहीं, लेकिन हिंसात्मक घटनाएं चिंता का विषयः राज्यपाल मिश्र

चतुर्वेदी ने कहा कि सदन के अंदर विपक्षी दल लोकतांत्रिक तरीके से इस बिल को नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग इस बिल में व्यवधान नहीं कर पाए, तो वे सड़कों पर आकर लोगों को उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज उनका चेहरा पहले भी देखा है. वहीं, इस बैठक में विधायक संदीप शर्मा, मदन दिलावर, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details