कोटा. जिले के आर्मी एरिया में एक सेना के जवान के सुसाइड का मामला सामने आया है. उसने माला रोड पर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जवान की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
आर्मी के जवान ने की खुदकुशी वहीं घटना का खुलासा तब हुआ जब वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे पेड़ से लटकते हुए देखा. इसकी सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं आर्मी के अधिकारी भी वहां पर आए. आत्महत्या के कारणों में प्रेम में असफल होना सामने आ रहा है.
पढ़ें-मौसेरी बहन की हत्या कर भाई ने की खुदकुशी...यूपी का रहने वाला है युवक
पुलिस के अनुसार सुबह उन्हें सूचना मिली कि कोई व्यक्ति नीम के पेड़ से माला रोड आर्मी स्कूल के पीछे पर लटका हुआ है, जोकि आर्मी एरिया में ही स्थित है. जानकारी पता करने पर सामने आया कि फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक 24 वर्षीय रामभाऊ जाधव है, जो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के दिगोई गांव निवासी है. साथ ही सेना में बतौर जवान तैनात है. उसकी पोस्टिंग कोटा में ही आर्मी स्टेशन में थी.
पढ़ें-नागौरः दलितों के साथ मारपीट मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ SC/ST कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी पुलिस
वहीं जवान की की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे खुलासा हुआ है कि वह किसी युवती से प्रेम करता था, लेकिन विवाह करने में असफल रहा. इसके चलते ही उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया है. युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव आर्मी के अधिकारियों को सौंप दिया है. वहीं बाद में पुलिस अधिकारियों ने शव उसके गांव भेजा दिया है.