कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 11 दिनों में ही बाघ और बाघिन की मौत के मामले में वन विभाग सख्त हो गया है. बाघों की मौत के मामले में ट्रैकिंग में दोषी मानते हुए प्रारंभिक तौर पर सरकार ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सीसीएफ और डीसीएफ पर गाज गिराते हुए उन्हें एपीओ कर दिया है.
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने जांच के आदेश दिए थे. साथ ही इस मामले में मौत की सूचना मिलते ही पहले ही दिन जयपुर शहर ऑफ फॉरेस्ट जीबी रेड्डी और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर को कोटा भेज दिया था. वहीं, पोस्टमार्टम भी उनके सामने हुआ था.
पढ़ें-कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सीसीएफ आनंद मोहन और डीसीएफ टी मोहनराज को लापरवाही बरतने के मामले में मंगलवार को एपीओ कर दिया है. इस मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी नाराजगी जताई थी. साथ ही उन्होंने वन मंत्री सुखराम विश्नोई से बातचीत भी की थी.