राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना से एक और मौत, 17 मरीज ठीक होकर घर लौटे

कोटा में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार को इस संक्रमण से 76 वर्षीय मरीज की मौत हो गई. वहीं कोटा में अब तक इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही रविवार को 17 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया.

कोरोना संक्रमण से मौत, Death from corona virus
कोटा में 17 मरीज हुए डिस्चार्ज

By

Published : May 17, 2020, 11:35 PM IST

कोटा.कोरोना संक्रमण के चलते शहर में हॉट स्पॉट बना मकबरा से पॉजिटिव आए एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसको मिलाकर शहर में अभी तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है.

रविवार को 76 वर्षीय बजाजखाना निवासी बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया थे. जिसको दोपहर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें-निजी हॉस्पिटल का भुगतान बाकी, कैसे कोविड-19 में बनेंगे सक्रिय? सरकार जारी करें गाइडलाइन: राजेंद्र राठौड़

17 मरीजों को किया डिस्चार्ज

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 17 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बार जांच नेगिटिव आने के बाद मरीजो को 14 क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. उसके बाद उनको घर भेज दिया जाता है. वहां पर भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 14 दिन होम आइसोलेशन होना होता है, जिससे दोबारा इस संक्रमण से ग्रसित नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details