राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना के एक और पॉजिटिव मरीज आया सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 193 पर - कोटा में कोरोना वायरस के मामले

कोटा में गुरुवार को एक और कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिससे शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 193 तक पहुंच गई है. वहीं एक मरीज बारां से रेफर होकर भी कोटा आया है.

kota news, corona positive, corona virus
कोटा में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 193 पर

By

Published : Apr 30, 2020, 3:43 PM IST

कोटा.शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 193 तक पहुंच गई है. गुरुवार को जिले में एक और कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज कोटा के छावनी क्षेत्र का है. वहीं दूसरा मरीज बारां जिला का है.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने प्रवासियों को लाने की दी छूट, सतीश पूनिया ने किया फैसले का स्वागत

कोटा में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में गुरुवार को एक नया केस छावनी से आया है. जिसमें 41 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इधर अब तक इस संक्रमण से अछूते रहे हाड़ोती क्षेत्र के बारां में भी पहला केस सामने आया है. बारां जिले की एक 13 वर्षीय किशोरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसे कोटा रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 कोचिंग स्टूडेंट आए कोरोना पॉजिटिव, सरकार के फैसले पर उठे सवाल

इस तरह कोटा में एक और एक पॉजिटिव मामला सामने आने से जिले में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 193 तक पहुंच गई है. वहीं चिकित्सा विभाग के चिकित्सक इन संक्रमित मरीज को स्वस्थ करने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details